Tuesday , November 25 2025

अफगानिस्तान में आतंकी हमलों में 88 लोग मारे गए

(फाइल फोटो)

काबुल 16 अगस्त।अफगानिस्तान में दो आतंकी हमलों में कम से कम 88 आम नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं। राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने एक बयान में नागरिकों पर हुए हमले की निंदा की है।

पहली घटना राजधानी काबुल के पश्चिम में एक शिक्षण केन्द्र के सामने हुई जहां एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम 48 लोग मारे गये और 67 अन्य घायल हो गये।

दूसरी घटना बागलान प्रांत में हुई जहां कल सैन्य चौकी पर तालिबान हमले में कम से कम 40 अफगानी सैनिक और एक पुलिसकर्मी मारा गया।