Wednesday , September 17 2025

उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में 29 लोगो की मौत

आगरा 08 जुलाई।उत्‍तर प्रदेश में आगरा जिले के यमुना एक्‍सप्रेसवे पर आज सुबह सड़क दुर्घटना में 29 लोग मारे गए और 24 घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐतमादपुर में आज तड़के उत्‍तर प्रदेश सड़क परिवहन की बस फिसलकर झरना नाले में गिर गई।पुलिस और स्‍थानीय प्रशासन घटना स्‍थल पर पहुंच गया है और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।अब तक 18 मृतकों की पहचान हो चुकी है।बाकी मृतकों के पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

हादसे के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होने मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हैं वो जल्दी ठीक हो जाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, राज्य और केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जिला अधिकारी और वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं।