Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / ऋषि कुमार शुक्ल केंद्रीय अन्वे‍षण ब्यूरो(सीबीआई) के नये निदेशक

ऋषि कुमार शुक्ल केंद्रीय अन्वे‍षण ब्यूरो(सीबीआई) के नये निदेशक

नई दिल्ली 02 फरवरी।मध्‍यप्रदेश कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्‍ल केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई) के नये निदेशक होंगे।उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता वाली समिति ने उनकी नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया है। श्री शुक्‍ल मध्‍यप्रदेश में पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं।श्री शुक्ल इस समय मध्य प्रदेश पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष हैं।

सीबीआई निदेशक के चयन के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की शुक्रवार शाम हुई लंबी बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई थी। बैठक में कांग्रेस नेता की आपत्ति को दरकिनार कर समिति ने तीन नामों की सिफारिश नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी (सीसीए) को भेज दी थी। शनिवार को नए निदेशक के के रूप में ऋषि कुमार शुक्ला के नाम का एलान हो गया।