Wednesday , September 17 2025

एक लाख के इनामी समेत 08 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

(फाइल फोटो)

सुकमा 14 जुलाई।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक लाख के इनामी समेत 08 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सल संगठन में ग्राम स्तर पर कार्यरत थाना फुलबगड़ी क्षेत्र के निवासी 01 स्थायी वारंटी सहित कुल 08 नक्सलियों पुनेम गंगा (मिलिशिया कमांडर ईनामी एक लाख), दिरदो हुर्रा (मिलिशिया डिप्टी कमांडर) पदाम गंगा (मिलिशिया सदस्य) दुधी गंगा (मिलिशिया सदस्य पूर्व सीएनएम कमांडर) पुनेम मुक्का (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पुनेम भीमा  (मिलिशिया सदस्य) पोडियम नंदा (मिलिशिया सदस्य एवं स्थाई वारंटी) पोडियम जोगा (डीएकेएमएस उपाध्यक्ष) ने पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि पुलिस द्वारा नक्सल विरूद्ध अभियानो के दौरान व अन्य प्रचार माध्यमों से लगातार जिले में ग्रामीणों को नक्सलवाद से दूर रहने समझाईस दी जा रही हैं। इसी के फवस्वरूप इन सभी ने आत्मसमर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुर्नवास योजना के तहत नियमानुसार सहायता राशि प्रदान किया जावेगा।