कोलकाता 03 मई।तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ राजभवन में सादे समारोह में सुश्री ममता बनर्जी बुधवार को शपथ दिलायेंगे।सुश्री बनर्जी ने निर्विरोध विधायकदल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा किया।राज्यपाल ने उऩ्हे औपचारिक रूप से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।
इससे पूर्व तृणमूल कांग्रेस भवन में पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में ममता बनर्जी को निर्विरोध विधायक दल का नेता चुना गया।बिमान बनर्जी को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India