Monday , April 7 2025
Home / MainSlide / ममता ने ईवीएम की बजाय मत पत्र से फिर वोटिंग की मांग दोहराई

ममता ने ईवीएम की बजाय मत पत्र से फिर वोटिंग की मांग दोहराई

कोलकाता 21 जुलाई।पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीन की बजाए मत पत्र का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए।

सुश्री बनर्जी ने शहीद दिवस के मौके पर आज  कहा कि राज्‍य में नगर-निगमों और नगरपालिकाओं का चुनाव राज्‍य चुनाव आयोग मत पत्र से कराएगा।

ज्ञातव्य हैं कि 1993 में आज ही के दिन युवा कांग्रेस के 13 कार्यकर्ता पुलिस गोलीबारी में मारे गए थे। वे मतदान के लिए वोटर पहचान पत्र अनिवार्य बनाने की मांग करते हुए कोलकाता में राज्‍य सचिवालय की ओर बढ रहे थे। ममता बैनर्जी उस समय राज्‍य युवा कांग्रेस की अध्‍यक्ष थीं।