Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / कलाम प्रभावशाली और बिरले व्यक्तित्व के धनी – बघेल

कलाम प्रभावशाली और बिरले व्यक्तित्व के धनी – बघेल

रायपुर 26 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन के रूप में ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद किया।

श्री बघेल ने डा.कलाम की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर कहा कि डॉ. कलाम सच्चे मायनों में एक ऐसे सपूत हैं, देश को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए सपने देखे और उन्हें पूरा भी किया। भारत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

श्री बघेल ने कहा कि डॉ.कलाम जैसे व्यक्तित्व बिरले ही होते हैं।वे जीवन में कठिन परिस्थितियों से संघर्ष कर आगे बढ़े और सफलता की कई ऊंचाईयों को छुआ।उनके सरल सहज स्वभाव ने हर उम्र, धर्म और वर्ग के लोगों का मन जीता। देशवासियों के मन में आज भी उनके प्रति अभुतपूर्व प्यार और सम्मान है।उनकी किताबें और विचार आज भी युवाओं में नया जोश भर देते है।