Sunday , April 13 2025
Home / MainSlide / ऐतिहासिक स्माारकों के खुलने का समय देऱ शाम तक करने को मोदी ने सराहा

ऐतिहासिक स्माारकों के खुलने का समय देऱ शाम तक करने को मोदी ने सराहा

नई दिल्ली 30 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पर्यटन मंत्रालय द्वारा देशभर के 10 ऐतिहासिक स्‍मारकों के खुलने का समय रात नौ बजे तक करने के फैसले की सराहना की है।

श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि इससे इन स्‍मारकों पर और अधिक संख्‍या में पर्यटक आ सकेंगे और अतुल्‍य भारत के विभिन्‍न पहलुओं को समझ सकेंगे।

इन स्मॉरकों में दिल्ली में सफदरजंग और हुमायूं मकबरा, कर्नाटक में गोल गुम्बद स्मारक समूह, ओडिसा में राजारानी मंदिर परिसर, मध्यप्रदेश में दुल्हादेव मंदिर, हरियाणा में शेखचिल्ली का मकबरा, महाराष्ट्र के मरकंडा मंदिर समूह, गुजरात में रानी की वाव और उत्तर प्रदेश में मान महल वेधशाला शामिल हैं।