नई दिल्ली 18 अगस्त।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक लगभग 58 हजार रोगी स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि इस महामारी से अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या लगभग 20 लाख के करीब पहुंच गई है।उऩ्होने बताया कि..जो रिकवर्ड पेशेंट्स है, वो 19 लाख 70 हजार हो गये हैं और कुल एक्टिव केसेज के लगभग तीन गुणा रिकवर्ड केसेज हो गये है। अगर कोविड का कुल संख्या देखे, उसके मात्र 25 प्रतिशत केस ही ऐसे हैं, जो एक्टिव केसेज है..।
उन्होने बताया कि देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 73.18प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तेजी से कम हो रही है और अब यह 1.92 प्रतिशत पर आ गई है। उन्होंने बताया कि तीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में यह दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
श्री भूषण ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 55 हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रोगियों की कुल संख्या 27 लाख दो हजार सात सौ 43 हो गई है। फिलहाल देश में कोराना के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या छह लाख 73 हजार एक सौ 66 हैं।