Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 के प्रावधान हटे

राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 के प्रावधान हटे

नई दिल्ली 07 अगस्त।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद से पारित संकल्प पर हस्ताक्षर के साथ ही जम्‍मू कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद-370 के प्रावधान हट गए है।

इस आशय की अधिसूचना विधि और न्‍याय मंत्रालय ने जारी कर दी है। संसद के दोनों सदनों में जम्‍मू कश्‍मीर में अनुच्‍छेद-370 हटाये जाने का प्रस्‍ताव पारित होने के बाद राष्‍ट्रपति ने यह घोषणा की है।

जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति और सीमा पार से हो रही आतंकवादी घटनाओं के कारण जम्मू-कश्मीर को विधानसभा युक्त केंद्रशासित प्रदेश बनाने का निर्णय लिया गया। धारा 370 की आड़ में पाकिस्तान द्वारा इस क्षेत्र में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दिया जा रहा था।