Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / बधाई हो.. को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार

बधाई हो.. को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार

राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार की घोषणा कर दी गई है।अभिषेक शाह के निर्देशन वाली गुजराती फिल्‍म को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया जाएगा है। बधाई हो को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार मिलेगा।

फिल्‍म निर्माता राहुल रवेल की अध्‍यक्षता वाली जूरी ने आयुष्‍मान खुराना को उनकी फिल्‍म अंधाधुन और विक्‍की कौशल को उड़ी-द सर्जीकल स्‍ट्राइक को संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता और कीर्ति सुरेश को तेलुगु फिल्‍म महानती के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया जाएगा।

आदित्‍य धर को उड़ी द सर्जीकल स्‍ट्राइक के सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का और अभिषेक शाह के निर्देशन वाली गुजराती फिल्‍म हेल्‍लारो को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया जाएगा है। बधाई हो को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार मिलेगा।