रायपुर 19 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की कल 20 अगस्त जयंती पर राष्ट्र के नवनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया है।
श्री बघेल ने श्री गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने संदेश में कहा कि श्री गांधी ने भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली। उन्होंने देश में पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को अधिकार संपन्न बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
उन्होने कहा कि श्री गांधी ने देश में कम्प्यूटर और सूचना क्रांति की नींव रखी जिसके जरिए शासकीय काम-काज में पारदर्शिता और ई-प्रशासन के माध्यम से आमजन तक शासकीय योजनाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित हुई।युवाओं को 18 साल में मत का अधिकार दिलाया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India