पेन्ड्रा 02 नवम्बर।जनता कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं विधायक डा.रेणु जोगी ने मरवाही क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बदसलुकी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
डा.जोगी ने चुनाव आयोग एवं पुलिस अधीक्षक से आज की गई शिकायत में कहा हैं कि कल रात्रि ग्राम बचरवार में अपने स्वर्गीय पति अजीत जोगी के इष्ट मित्र सूतन सिंह के घर में स्वल्पाहार के लिए गई थी।वहाँ शराब के नशे में धुत्त होकर बाहर से आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ बदसलूकी की।उन्होंने मेरे स्वर्गीय पति और मेरे खिलाफ अमर्यादित नारे लगाए और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।
उन्होने शिकायत में कहा कि इश घटना से उनकी भावना को ठेस पहुंची है और मैं बहुत ही आहत हूँ। यहाँ की कानून व्यवस्था लचर हो गई है।प्रदेश में अब संविधान का नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का गुंडाराज चल रहा है। ऐसी स्थिति में मरवाही उपचुनाव निष्पक्ष रूप से कराया जाना संदेहास्पद नज़र आता है।
डा.जोगी ने शिकायत में इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बदसलूकी करने वाले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है।