Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 72 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा ऐतिहासिक कदम-शरद यादव

छत्तीसगढ़ में 72 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा ऐतिहासिक कदम-शरद यादव

रायपुर 19 अगस्त।पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 72 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा को ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रशंसा की है।

श्री यादव ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में आरक्षण को 58 प्रतिशत से बढ़ाकर 72 प्रतिशत किए जाने को साहसिक कदम बताया है और वे इस कदम से काफी प्रभावित हैं।श्री यादव ने कहा कि देश में कुछ बड़े घराने ही सब कुछ समेटने लगे हैं। ऐसे में यदि वंचितों को हम कुछ दे सकते हैं तो सिर्फ यही एक रास्ता है आरक्षण का, जिसे बढ़ाकर आपने अन्य राज्यों के लिए एक मिशाल प्रस्तुत किया है।

श्री यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य प्रदेश भी आपके इस निर्णय का अनुसरण करेंगे। वंचितों के उत्थान के लिए आपने जो कदम उठाया वह वाकई में ऐतिहासिक है। मैं आपके इस निर्णय का स्वागत करते हुए आपको धन्यवाद देता हूँ।