Thursday , September 18 2025

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत कश्मीर घाटी के दौरे पर

श्रीनगर 31 अगस्त।कश्‍मीर घाटी के दो दिवसीय दौरे पर गए सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कल कश्‍मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर सैन्य तैयारियों की समीक्षा की।

सेनाध्‍यक्ष के साथ 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्‍लों ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम क्षेत्रों का निरीक्षण किया और वहां तैनात कमांडरों और सैनिकों के साथ विचार-विमर्श किया।

सेनाध्‍यक्ष ने सैनिकों के अद्वितीय साहस और आदर्श की सराहना करते हुए आग्रह किया कि वे घुसपैठ की बढ़ती कोशिशों के मद्देनजर उभरती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए तैयार रहें।