दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार एप्पल (Apple) ने भारतीय मूल के सबीह खान (Sabih Khan) को अपना नया मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer-COO) बनाया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह अब दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक की कमान संभालेंगे।
शुरुआती जीवन: उत्तर प्रदेश से अमेरिका तक का सफर
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश (Early Life in UP) के मुरादाबाद में हुआ था। स्कूल की पढ़ाई के दौरान वह सिंगापुर चले गए और फिर आगे चलकर अमेरिका में बस गए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल बैचलर डिग्री हासिल की और फिर रेन्सेलेयर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।
भारतीय मूल के लिए गर्व का पल
सबीह खान की इस नियुक्ति ने भारत, खासकर उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण पैदा किया है। एक छोटे से शहर मुरादाबाद से निकलकर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक के संचालन का नेतृत्व करना भारतीय प्रतिभा की वैश्विक स्तर पर पहचान को दर्शाता है।
Apple में 30 साल की शानदार पारी
सबीह ने अपने करियर की शुरुआत GE प्लास्टिक्स में की थी, जहाँ वह एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और टेक्निकल लीडर की भूमिका में रहे। इसके बाद 1995 में उन्होंने Apple के प्रोक्योरमेंट डिपार्टमेंट (Career at Apple) में कदम रखा और तब से कंपनी के साथ जुड़े रहे हैं।
2019 में उन्हें Apple का सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट बनाया गया। इस भूमिका में उन्होंने Apple की वैश्विक सप्लाई चेन का ठीक करने का काम किया। जिसमें प्लानिंग, खरीद, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और प्रोडक्ट सप्लाई शामिल है।
COO बनने के मायने
अब सबीह खान एप्पल के COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस सालभर में रिटायर हो रहे हैं। सबीह इस महीने के अंत तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
टिम कुक ने सबीह की तारीफ में क्या कहा
CEO टिम कुक ने सबीह की तारीफ करते हुए कहा, सबीह (Impact as COO) एक शानदार रणनीतिकार हैं। उन्होंने Apple की सप्लाई चेन को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में कंपनी ने उन्नत मैन्युफैक्चरिंग तकनीकों को अपनाया, अमेरिका में निर्माण को बढ़ावा दिया और वैश्विक चुनौतियों के दौरान तेजी से प्रतिक्रिया देने की क्षमता बनाई है।”
सबीह ने Apple की पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में भी बड़ी भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से कंपनी का कार्बन फुटप्रिंट 60% से अधिक घटा है।
Jeff Williams की विदाई और विरासत
जेफ विलियम्स ने हाल ही में Apple में अपने 27 साल पूरे किए हैं। उन्होंने एप्पल वॉच की शुरुआत की, हेल्थ स्ट्रैटजी को तैयार किया और डिजाइन टीम का नेतृत्व किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India