Thursday , November 20 2025

कश्मीर संभाग के प्रत्येक जि़ले में 50 पीसीओ होंगे स्थापित

श्रीनगर 15 अक्टूबर।जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार आम लोगों को नि:शुल्‍क फोन सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए जल्‍द ही कश्‍मीर डिविजन के प्र‍त्‍येक जि़ले में 50 सार्वजनिक फोन कार्यालय(पीसीओ) स्‍थापित करेगी।

डिविजनल आयुक्‍त बसीर अहमद खान ने बताया कि इसके लिए स्‍थानों और अन्‍य तौर तरीकों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

उन्होने बताया कि स्‍थानों की सूची और अन्‍य ब्‍योरा बी एस एन एल को उपलब्‍ध करा दिया गया है। इस पर कल से काम शुरू हो जाएगा।