Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राजस्थान में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढकर 120 हुई

राजस्थान में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढकर 120 हुई

जयपुर 02 अप्रैल।राजस्‍थान में कोविड-19 संक्रमितों की संख्‍या बढकर 120 हो गई है।पिछले तीन दिन में राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

राजधानी के रामगंज इलाके में पिछले तीन-चार दिनों में 34 लोग संक्रमित पाये गये। संक्रमित सभी व्यक्ति विदेश से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आये, जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारंटीन किया गया था। इसके वावजूद वह अन्य लोगों से मिलता रहा। पूरे परकोटे में कर्फ्यू जारी है। सरकार को 13 जिलों के 538 लोगों के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने की सूचना मिली है। इनमें से तीन जिलों के 12 लोगों में पिछले दो दिनों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि ऐसे 450 लोगों को चिन्हित कर क्वारंटीन कर दिया गया है। विभिन्न एजेंसियां शेष बचे लोगों का पता लगाने में जुटी हैं।