Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / ईडी ने महाराष्ट्र चुनाव के बीच राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल को किया तलब

ईडी ने महाराष्ट्र चुनाव के बीच राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल को किया तलब

मुबंई 15 अक्टूबर।प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को भगोड़े अपराधी दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची की कथित अवैध संपत्तियों के धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है।

श्री पटेल को प्रवर्तन निदेशालय के स्थानीय कार्यालय में 18 अक्टूबर को बुलाया गया है।प्रवर्तन निदेशालय, प्रफुल्‍ल पटेल, उनकी पत्‍नी और इकबाल मिर्ची की पत्‍नी द्वारा संयुक्‍त रूप से स्‍थापित की गई जमीन-जायदाद से संबंधित कंपनी के बारे में पटेल का बयान दर्ज करेगा।

इस बीच, पटेल ने इकबाल मिर्ची के साथ कथित सौदेबाजी से इनकार किया है।