काबुल 18 जून।अफगानिस्तान में आज सुबह राजधानी काबुल में गुरूद्वारे के निकट भीडभाड वाली सडक पर दो धमाके हुए।
अफगानिस्तान के टोलो न्यूज चैनल के अनुसार काबुल के करते परवान इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनी गई।खबरों में बताया गया है कि इस इलाके में कई गोलियों की आवाज सुनी गई और उस समय गुरुद्वारे में 16 श्रद्धालु मौजूद थे। घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। सुरक्षाबल मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गया है।
भारत ने काबुल में गुरूद्वारे पर हमले की खबर पर चिंता प्रकट की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत स्थिति पर निगरानी रख रहा है।