नई दिल्ली 17 अक्टूबर।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा।
श्री शाह ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि दोनों दल राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और वे राज्य स्तर पर मौजूदा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काम करना जारी रखेंगे।
दोनों दलों के बीच मतभेद की खबरों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन में छोटे-मोटे विवाद चलते रहते हैं जिसे स्वस्थ गठबंधन के प्रतीक के रूप में देखा जाना चाहिए।