नई दिल्ली 23 दिसम्बर।गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा है कि एनडीए सरकार अगले पांच वर्ष में आतंकवाद, वाम चरमपंथ तथा पूर्वोत्तर में उपद्रव को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री शाह ने खुफिया ब्यूरो शताब्दी व्याख्यान में कहा कि खुफिया ब्यूरो ने पिछले पांच वर्षों में आतंकवादी गुटों के मॉड्यूल्स को समाप्त करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि ब्यूरो ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विद्रोह से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आईबी को राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र का दिमाग बताते हुए गृहमंत्री ने कहा कि संस्था ने आतंकवाद और माओवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति को लागू करने में हमेशा मदद की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India