Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / फ्रैंच ओपन में रेड्डी और शेट्टी का मुकाबला जापानी जोड़ी से

फ्रैंच ओपन में रेड्डी और शेट्टी का मुकाबला जापानी जोड़ी से

पेरिस 26 अक्टूबर। फ्रैंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के डबल्स सेमीफाइनल में आज भारत के सात्विक साई राज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला पांचवी वरीयता प्राप्त जापान के हिरोयूकी एंडो और युता वातानबे की जोड़ी से होगा।

कल खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क के किम एस्त्रोप और एंडर्स स्कारारुप रास मुसेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।