Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में तैनात अतिरिक्त सुरक्षाबल हटे- शाह

जम्मू कश्मीर में तैनात अतिरिक्त सुरक्षाबल हटे- शाह

नई दिल्ली 27 नवम्बर।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में तैनात अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को हटा लिया गया है।

श्री शाह ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अब जम्‍मू कश्‍मीर में उतने ही सुरक्षाबल तैनात हैं जितने 1990 में तैनात थे।उन्होने कहा कि अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने तक कश्‍मीर में आतंकवाद को हरा पाना असंभव था।

श्री शाह ने विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि कश्‍मीर में आतंकवाद को नष्‍ट करने का रास्‍ता खुल गया है।