जम्मू 22 जनवरी।जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों की कल रात फिर भारी गोलाबारी में एक नागरिक की मौत हो गई है और चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और सांबा जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और राजौरी में नियंत्रण रेखा से लगे आरएस पुरा, कानाचक, परग्वाल, अखनूर, रामगढ़ और नौशेरा सेक्टरों में अकारण गोलाबारी की।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी फौज और रेंजरों ने भारतीय सीमा चैकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए अकारण गोलाबारी शुरू कर दी। सीमा पर तैनात जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से रूक-रूक कर गोलाबारी का सिलसिला अभी तक जारी है।
गत 18 जनवरी से लेकर जम्मू संभाग में पाकिस्तानी गोलाबारी में अभी तक सीमा पर सात नागरिकों सहित 12 लोगों की जानें गई हैं और 55 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India