Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / झारखंड में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

झारखंड में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

रांची 12 दिसम्बर।झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। शाम पांच बजे तक लगभग 62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इस चरण में आठ जिलों की 17 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए।नक्‍सल ग्रस्‍त क्षेत्रों में भी बड़ी संख्‍या में मतदाताओं ने वोट डाले।

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्‍साह देखा गया।सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान तिल्‍ली विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया। वहीं नकसल प्रभावित त्‍यागढ़ क्षेत्र में 73 प्रतिशत और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। दिव्‍यांगजनों ने सभी वर्ग के मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया। इस चरण में 88 प्रतिशत दिव्‍यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।