श्रीनगर 25 सितम्बर।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 54 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है।
प्रदेश में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले गये। मतदान शांतिपूर्ण रहा। प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, भारतीय जनता पार्टी के रविन्दर रैना और अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी शामिल हैं।
मतदान के लिए तीन हजार पांच सौ दो मतदान केन्द्र बनाये गये थे। चुनाव क्षेत्र के किसी भी हिस्से से किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था की थी। इस बीच, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, फिलीपींस समेत 15 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में विधानसभा की चल रही प्रक्रिया को देखने के लिए बडगाम और श्रीनगर जिलें में विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया। प्रतिनिधियों ने लाल चौक विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक मतदान केंद्र का भी दौरा किया, जिसका प्रबंध पूरी तरह से महिला मतदान कर्मचारियों द्वारा किया गया था।