सलमान खान एवं सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 बाक्स आफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
बाक्स आफिस वेबसाइट के मुताबिक दबंग 3 ने रिलीज के पांचवे दिन मंगलवार को 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दबंग 3 ने पांच दिनों में ही 98 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।जानकारों का मानना हैं कि दबंग 3 पहला हफ्ता पूरा होने से पहले ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक दबंग 3 ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये, रविवार को 31.90 करोड़ रुपये और सोमवार को 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म की लागत लगभग 100 करोड़ बताई जा रही है।बाक्स ऑफिस पर कमाई जारी रखने के लिए इस फिल्म को अक्षय कुमार और करीना कपूर की गुड न्यूज से कड़ी प्रतिस्पर्धा करना पड़ेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India