
रायपुर 08 फरवरी।छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में एक निजी विश्वविद्यालय में अध्यनरत बिहार के तीन छात्रों की आज जलाशय में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार तीनों कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर में बी टेक फोर्थ सेमस्टर के छात्र थे जोकि घूमने के लिए खुटेरी जलाशय गए थे।तीनों की जलाशय में डूबने से मौत हो गई।खुटेरी जलाशय में तीन छात्रों के डूबने की सूचना मंदिर हसौद थाने में दोपहर लगभग चार बजे मिलने पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू आपरेशन किया गया।रेस्क्यू के दौरान दो छात्रों आदित्य कुमार वर्मा ,और सुधांशु जैसवाल का शव बरामद हो चुका है जबकि तीसरे छात्र आदित्य झा के शव की बरामदगी नही हो पाई है।
रात्रि होने के कारण एसडीआरएफ ने सर्च रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया है। मृतक छात्र आदित्य कुमार वर्मा क्षत्रपती विष्णुपुर गोपाल लालू चपरा पारु मुज्ज़फ़रपुर, सुधांशु जायसवाल पिता सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल थाना पाकरी दलाई जिला -ईस्ट चम्पारण मोतीहारी तथा आदित्य कुमार झा पिता अविनाश कुमार नागूसिया भागलपुर के निवासी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India