Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / बाबा गुरु घासीदास ने दिया शांति,प्रेम और भाईचारे का संदेश- भूपेश

बाबा गुरु घासीदास ने दिया शांति,प्रेम और भाईचारे का संदेश- भूपेश

बेमेतरा 30 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गुरू घासीदास बाबा ने पूरी मानवता को सत्य, अहिंसा, प्रेम, शांति एवं भाईचारा का रास्ता दिखाया। बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया।

श्री बघेल आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय गुरू घासीदास जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होने इस अवसर पर आयोजित ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता की विजेता टीमों को आयोजकों की ओर से पुरस्कार वितरित किए, प्रथम पुरस्कार ग्राम मुड़िया जिला मुंगेली पंथी नर्तक दल को एक लाख 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार ग्राम चारभाठा बेमेतरा को एक लाख 10 हजार एवं तृतीय पुरूस्कार उतई जिला दुर्ग को 75 हजार प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने नवागढ़ में गुरू घांसीदास जयंती समारोह प्रत्येक वर्ष मनाये जाने की घोषणा की।

उन्होने कहा कि पूरे भारत में धान का सबसे ज्यादा कीमत देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। इसी तरह तेंदूपत्ता श्रमिकों को 4000 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश में सार्वभौम पी.डी.एस. के जरिये सभी को 35 किलोग्राम चावल प्रतिमाह दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा देते हुए कहा कि किसानों को धान खरीदी का प्रति क्विंटल 25 सौ रूपये की दर से ही भुगतान किया जायेगा। किसानों के मन में किसी प्रकार का संशय नहीं होना चाहिए।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने पूरी दुनिया को मानवता की राह दिखाई। बाबा ने सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है का संदेश दिया। बाबा के बताये रास्ते पर चलकर ही हम समाज एवं देश को आगे बढ़ा सकते हैं। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि वर्षों बाद नवागढ़ में बहुत ही भव्य कार्यक्रम देखने का मौका मिला,  बाबा गुरू घासीदास ने सत्य, अहिंसा, शांति का रास्ता दिखाया, प्रदेश सरकार बाबा के बताये रास्ते पर चल रही है।