Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस और वामदल नागरिकता संशोधन कानून के बारे में कर रहे हैं दुष्प्रचार- सोनोवाल

कांग्रेस और वामदल नागरिकता संशोधन कानून के बारे में कर रहे हैं दुष्प्रचार- सोनोवाल

गुवाहाटी 01 जनवरी।असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सेानोवाल ने फिर कहा है कि कांग्रेस और वामदल नागरिकता संशोधन कानून के बारे में दुष्‍प्रचार कर रहे हैं।

श्री सोनोवाल ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्‍होंने विश्‍वास दिलाया कि इस बात में कोई सच्‍चाई नहीं है कि नागरिकता संशोधन कानून द्वारा राज्‍य में ढ़ाई करोड़ या डेढ़ करोड़ या पचास लाख हिन्‍दू बांग्‍लादेशी लोग आ जाएंगे। इसी तरह राज्‍य के ग्रामीण लोगों को बहकाया गया है कि उनकी जमीनें बाहरी लोगों को दे दी जाएंगी।

श्री सोनोवाल ने कहा कि असम सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून पर नियम बनाने के संबंध में केन्‍द्र को सुझाव भेजे हैं।