 रायपुर, 23 सितंबर।छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नक्सलियों द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की निर्मम हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए आज कहा कि उनकी इस तरह की कायराना हरकत ही बस्तर क्षेत्र से नक्सल संगठन के खात्मे का कारण बनेगी।
रायपुर, 23 सितंबर।छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नक्सलियों द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की निर्मम हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए आज कहा कि उनकी इस तरह की कायराना हरकत ही बस्तर क्षेत्र से नक्सल संगठन के खात्मे का कारण बनेगी।
श्री साहू ने आज यहां कहा कि बस्तर क्षेत्र में नक्सली आंदोलन में भविष्य नही होने की बात को समझते हुये काफी बड़ी तादात में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।नक्सलियों की पैर के नीचे जमीन खिसकते हुये देखकर बाहरी माओवादियों द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की हत्या एवं मारपीट करके आतंकित वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से बदलती परिस्थिति की घबराहट में माओवादी द्वारा किसी भी ग्रामीण को जनविरोधी बोलकर निशाना बनाया जा रहा है।ये माओवादियों की ताकत की नही बल्कि कमजोरी की निशानी है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					