धमतरी 02 जनवरी।धमतरी जिले में कस्टम मिलिंग की अनुमति प्राप्त कर धान का उठाव नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने जिले के 06 मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में किसानों से उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के लिए जिले के पंजीकृत राईस मिलर्स को अनुमति जारी की गई है। साथ ही अविलंब मार्कफेड के प्रतिनिधि जिला विपणन अधिकारी से अनुबंध निष्पादित करने, अधिक से अधिक बैंक गारंटी/प्रतिभूमि राशि प्रस्तुत कर धान का उठाव करने और भारतीय खाद्य निगम/नागरिक आपूर्ति निगम में कस्टम मिल्ड चावल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक कस्टम मिलिंग की अनुमति प्राप्त कर जिला विपणन अधिकारी धमतरी से अब तक अरिहंत फूड्स देमार, भवानी राईस मिल डोंगरडुला, मे.मायारानी लॉजिस्टिक हब बोरिदखुर्द, रिषभ राईस प्रोसेसिंग श्यामतराई एवं श्री महावीर ट्रेडर्स धमतरी कुल पांच राईस मिलर्स द्वारा अनुबंध निष्पादित नहीं किया गया।
इसी तरह अनुबंध के बाद अपनी मिलिंग क्षमता के अनुरूप आकांक्षा धान कुटाई उद्योग देमार, मॉं अन्नपूर्णा आहार पुरैना कुरूद, मां चण्डी राईस मिल गाड़ाडीह, मे.बी.एम.एग्रो इण्डस्ट्रीज कोड़ेबोड़, मे.परमेश्वरी राईस मिल कुरूद एवं शक्ति राईस मिल धमतरी कुल 06 मिलर्स द्वारा धान का उठाव नहीं किया गया है। इसके मद्देनजर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India