Monday , March 17 2025
Home / MainSlide / एनआरसी के प्रारूप की अतिरिक्त सूची 26 जून को होगी प्रकाशित

एनआरसी के प्रारूप की अतिरिक्त सूची 26 जून को होगी प्रकाशित

गुवाहाटी 22 जून।असम में राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर(एनआरसी) के प्रारूप की अतिरिक्‍त सूची 26 जून को प्रकाशित कर दी जाएगी।

सरकारी सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्‍त प्रारूप के प्रकाशन के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन एनआरसी प्राधिकरण ने स्‍पष्‍ट किया है कि अतिरिक्‍त प्रारूप में दावों और आपत्तियों के निपटान के नतीजे शामिल नहीं होंगे।

अंतिम राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर का प्रारूप पिछले वर्ष जुलाई में छपा था, जिसमें 40 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं थे।एनआरसी प्राधिकरण ने छूटे हुए लोगों को दावे और आपत्तियां दायर करने का अवसर दिया और हाल से इन पर सुनवाई भी की जा रही है।