Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पाकिस्तान भेजेगी शिष्टमंडल

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पाकिस्तान भेजेगी शिष्टमंडल

अमृतसर 05 जनवरी।शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए चार सदस्यों का शिष्टमंडल पाकिस्तान भेजेगी।

कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने मीडिया को बताया कि शिष्टमंडल के सदस्य ननकाना साहिब में सिख परिवारों से मुलाकात करेंगे। ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए लोंगोवाल ने पाकिस्तान सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे पर हमले से सिख समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंची है। लोंगोवाल ने कहा कि कमेटी मामले को संयुक्त राष्ट्र में भी उठाएगी। श्री गुरुनानक देव जी के जन्मस्थल पर गुरुद्वारा ननकाना साहिब में भीड़ के हमले के दौरान सिख श्रद्धालुओं पर पथराव भी किया गया था।