Monday , April 7 2025
Home / MainSlide / नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने से राज्य नही कर सकते इंकार- सिब्बल

नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने से राज्य नही कर सकते इंकार- सिब्बल

(फाइल फोटो)

कोझीकोड(केरल) 19 जनवरी।कांग्रेस नेता और पूर्व विधि और न्‍याय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने कहा है कि कोई राज्‍य नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने से इंकार नहीं कर सकता है।

श्री सिब्‍बल ने कल यहां केरल साहित्‍य महोत्‍सव में कहा कि संशोधन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है और ऐसा करना असंवैधानिक होगा।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर सकते हैं, विधानसभा में प्रस्‍ताव पारित कर सकते हैं, लेकिन यह कहना कि वे इस कानून को लागू नहीं करेंगे, और अधिक कठिनाइयां पैदा कर सकता है।