Wednesday , October 8 2025

विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दो दिन पूर्व ही सत्रावसान

रायपुर 15 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नियत तिथि से दो दिन पहले ही आज समाप्त हो गया।

सत्र के तीसरे दिन चालू वित्त वर्ष के दूसरे अनुपूरक एवं पांच विधेयकों की मंजूरी के बाद अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने सत्र के समापन की घोषणा की।सत्र 13 दिसम्बर को शुरू हुआ था।तीनों दिन  मुख्य विपक्षी दल भाजपा सदस्यों ने अलग अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की।इस दौरान कई बार भाजपा विधायक अध्यक्ष के आसन पहुंच गए जिसके कारण उन्हे स्वंमेव निलम्बित भी होना पड़ा।

इस सत्र में पहले दिन सदन के दिवंगत वर्तमान सदस्य देवव्रत सिंह एवं अऩ्य को श्रध्दाजंलि अर्पित करने के बाद जहां समाप्त हो गया था,वहीं कल दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा सदस्यों ने सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी।भाजपा सदस्यों ने आज भी समर्थन मूल्य पर गत वर्ष खरीदे धान के खरीद केन्द्रों से समय से उठाव नही होने से सड़ने का मामला उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की।सरकार को आखिरकार स्वीकारना पड़ा कि धान के सड़ने से 500 करोड़ रूपए से अधिक का नुकसान सरकार को हुआ है।