Monday , October 27 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएफआई के सात लोगो को किया तलब

नई दिल्ली 29 जनवरी।प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई) के सात पदाधिकारियों और एक गैर-सरकारी संगठन को मनी-लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया है।

निदेशालय ने कहा कि पीएफआई के पदाधिकारियों और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के लोगों को आज नई दिल्ली में जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है।

सूत्रों ने बताया कि इन लोगों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत सम्मन जारी किए गए थे।