गुवाहाटी 05 फऱवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को असम के कोकराझार जायेंगे। वहां वे ऐतिहासिक बोडो समझौते का स्वागत करने के लिए आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे।
बोडो क्षेत्र में शांति और विकास के लिए इस समझौते पर 27 जनवरी को केन्द्र, असम सरकार और विभिन्न बोडो संगठनों ने हस्ताक्षर किये थे।इस समझौते के तहत केन्द्र सरकार बोडो क्षेत्रों के विकास के लिए तीन वर्ष में एक हजार, पांच सौ करोड़ रूपये का पैकेज उपलब्ध करायेगी।
पूर्व सांसद और जाने-माने बोडो साहित्यकार यू जी ब्रह्मा ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया। उन्होने बताया कि 27 जनवरी को ऐतिहासिक बड़ा समझौता हो गया और इस समझौते के साथ-साथ 30 साल की जो पुराना आर्म स्ट्रगल है समाप्त हो गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India