Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / डोभाल ने राष्ट्रीय राजधानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

डोभाल ने राष्ट्रीय राजधानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

नई दिल्ली 26 फरवरी।दिल्ली में हुई भारी हिंसा के बीच राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगो से मुलाकात उन्हे सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

श्री डोभाल ने इससे पूर्व कल देर रात पुलिस उपायुक्‍त उत्‍तर पूर्व के कार्यालय में उच्‍च पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा की। श्री डोभाल ने हिंसा वाले इलाकों का दौरा किया। कि राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इस बैठक में स्‍पष्‍ट किया कि राजधानी में कानून तोड़ने की कोई कार्रवाई बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी। पुलिस को स्थिति नियंत्रण में रखने की समुचित कार्रवाई करने की छूट दे दी गई है।

इस बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए कहा कि स्थिति चिन्‍ताजनक है और पुलिस पूरी कोशिश के बावजूद स्थिति पर काबू पाने और लोगों में विश्‍वास जमाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। उन्‍होंने कहा किसी भी हिंसा प्रभावित इलाकों में तुरन्‍त सेना बुलाई जानी चाहिए और कर्फ्यू लागू होना चाहिए।