पुणे 07 मार्च।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केरल के दो टी वी चैनलों पर से रोक हटा ली गई है।
श्री जावेडकर ने जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस में शामिल होने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार हमेशा प्रेस की स्वतंत्रता की पक्षधर रही है।
उऩ्होने कहा कि दोनों चैनलों का प्रसारण तुरंत शुरू कर दिया गया है और इसके बारे में प्रधानमंत्री ने भी पूछताछ की,चिंता जताई और ये कैसे हुआ इसकी जांच करेंगे।संबंधित अधिकारियों से पूछताछ करेंगे।