Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मियों के साथ नही करें भेदभाव – डा.हर्षवर्धन

डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मियों के साथ नही करें भेदभाव – डा.हर्षवर्धन

नई दिल्ली 26 मार्च।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने आज लोगों से डॉक्‍टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मियों के साथ भेदभाव न करने का आग्रह किया।

डॉ० हर्षवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि ये लोग कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में सबसे आगे खडे हैं।उन्होने लोगों से चिकित्‍सा और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का मनोबल बनाए रखने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टरों और नर्सों के साथ दुर्व्‍यवहार करना गलत है।

उन्होने कहा कि अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में जुटे डाक्टरों के साथ बदसलूकी इस सभ्य समाज पर किसी धब्बे से कम नहीं।उन्होने कहा कि अपने मन से डर निकाल दें कि कोविड 19 के मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टर और मेडिकल स्टाफ इन्फेक्शन फैला सकते हैं। वो सब प्रकार की सावधानियां ले रहे हैं।