भोपाल 02 अप्रैल।मध्यप्रदेश में इंदौर को छोडकर राज्य के दूसरे स्थानों में कोरोना मरीजों की स्थिति में सुधार हुआ है।राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हो गई है। सबसे अधिक संख्या में मरीज इंदौर में हैं।
स्वास्थ्य प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि तबलीगी जमात में शामिल प्रदेश के 107 नागरिकों में से 67 नागरिक क्वॉरेंटाइन किए जा चुके हैं। शेष 40 जमातियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही, भोपाल और प्रदेश के अन्य जिलों में विदेशों से आए करीब 50 नागरिक भी क्वॉरेंटाइन के लिए भेजे जा रहे हैं।
श्री दुबे ने बताया कि प्रदेश में टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी सामान्य रोगों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। इस बीच, राज्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दुर्व्यवहार की कुछ अप्रिय घटनाएं भी सामने आई हैं। इंदौर में कल स्थानीय लोगों की भीड़ ने संक्रमण की जांच के लिए गए स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया। हमले में दो महिला डॉक्टर घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India