मुबंई 10 अप्रैल।महाराष्ट्र में कोविड-19 के आज 16 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1380 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने धारावी इलाके में संक्रमितों की बढती संख्या पर गहरी चिन्ता प्रकट की है। धारावी में पांच और मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है। दादर पश्चिम में एक अस्पताल में दो नर्सें भी संक्रमित हुई हैं। पुणे में भी संक्रमितों की संख्या बढ रही है।
श्री टोपे ने बताया कि सरकार अब घनी आबादी वाले इलाकों में लॉकडाउन का कड़ा अमल करने के लिए सीआरपीएफ के अतिरिक्त स्टॉफ को तैनात करेगी। वहीं धारावी जैसे इलाकों में लोगों को अलग रखने के लिए स्कूलों के कमरों का उपयोग किया जाएगा।ऐसे इलाकों में सार्वजनिक शौचालय, स्वच्छ करने हेतू दमकल विभाग के शक्तिशाली जेट स्प्रे का उपयोग किया जाएगा।
राज्य में मुंबई, पुणे और ठाणे में सिर्फ पांच केन्द्रीय कारागारो के लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ को देखते हुए राज्य में नवी मुंबई के बीएमसी जैसे प्रमुख बाजार भी कल से बंद किए जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India