रांची 16 मार्च।सी.बी.आई. की अदालत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाला के चौथे मामले में कल फैसला सुनायेगी।
पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले की जांच सी बी आई को सौंपी गई थी।यह मामला दिसंबर 1995 और जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से तीन करोड़ 13 लाख रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है।मामले में लालू प्रसाद के अलावा, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और 30 अन्य आरोपी हैं।
लालू प्रसाद पहले ही चारा घोटाले के तीन अन्य मामलों में दोषी हैं।1990 के दशक में अविभाजित बिहार में लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री रहते हुए करोड़ों रूपये का ये घोटाला सामने आया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India