Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / बिहार में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 87 हुई

बिहार में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 87 हुई

पटना 19 अप्रैल।बिहार में आज कोरोना का एक और मरीज मिलने के साथ ही राज्‍य में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की संख्‍या बढ़कर 87 हो गई है।

दुबई से लौटे एक व्‍यक्ति के संपर्क में आए नालंदा के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।राज्‍य में कोरोना के 62 मामले सीवान, मुंगेर, बेगूसराय और पटना से हैं।

राज्‍य सरकार ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन सख्‍ती से लागू करने के आदेश दिए हैं। लोगों पर नजर रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की सेवाएं ली जा रही हैं। केन्‍द्र सरकार ने जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए राज्‍य सरकार को 6240 जांच किट भेजी हैं।