Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17265 हुई

देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17265 हुई

नई दिल्ली 20 अप्रैल।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1553 और मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही कोविड-19 से संक्रमितों की संख्‍या 17265 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारी ने यहां बताया कि अब तक टोटल 2546 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके है। कल से कंफर्म केसेज देश में 1553 आए हैं। इस दौरान 36 और लोगो की मौत हो गई। उन्होने कहा कि लॉकडाउन लागू होने से पहले कोरोना के मरीजों की संख्‍या लगभग साढ़े तीन दिन में  दोगुनी हो रही थी, लेकिन अब स्थिति में सुधार हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि पुद्दुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागू और उत्‍तराखंड में पौड़ी गड़वाल में पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है। उन्‍होंने कहा कि 23 राज्‍यों के 59 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा और केरल में कोरोना मरीजों की संख्‍या दोगुनी होने में 30 दिन से भी अधिक का समय लग रहा है और गोवा में कोरोना का अब कोई भी मरीज नहीं है।