
नई दिल्ली 05 जून।केन्द्र सरकार ने जून माह के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री जन-धन योजना की महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में पांच-पांच सौ रूपए का वितरण आज से आरंभ कर दिया। यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की तहत तीसरी किस्त है।
वित्तीय सेवाओं के विभाग ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लाभार्थी 10 जून के बाद किसी भी दिन अपने खाते से यह राशि निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि पांच जून से नौ जून के बीच उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी।
इस राहत पैकेज के तहत पहली किस्त के रूप में दस हजार 29 करोड़ रूपए, बीस करोड़ से ज्यादा जन-धन खातों में डाले गए थे। दूसरी किस्त के रूप में दस हजार 315 करोड़ रूपए, बीस करोड़ 62 लाख जन-धन खातों में भेजे गए।
एक लाख 70 हजार करोड़ रूपए की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार कोरोना वायरस संकट से निपटने में लोगों की मदद करने के लिए मुफ्त अनाज और नकद सहायता उपलब्ध करा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India