Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / फर्जी जीएसटी बिल जारी करने के मामले में 25 लोग गिरफ्तार

फर्जी जीएसटी बिल जारी करने के मामले में 25 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली 15 नवम्बर।देश में पिछले चार दिनों में फर्जी बिल जारी करने के मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस(डीजीजीआई) के सूत्रों ने आज बताया कि नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट(आईटीसी) की वास्तविक राशि का पता लगाया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खोज और जांच अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो मामले में लाभार्थी भी हैं और  जिन्होंने वस्तु और सेवा कर तथा आयकर से बचने और मनी लॉन्ड्रिंग करने के लिए नकली बिल का इस्तेमाल किया है। इन मामलों में शामिल प्रमुख वस्तुओँ में लोहा और इस्पात, तांबे की तार, प्लास्टिक के दाने, सिले सिलाए वस्त्र, सोना और चांदी, कृषि उत्पाद, दुग्ध उत्पाद और मोबाइल शामिल हैं।

उन्होने बताया कि वस्तु और सेवा कर चोरी और आईटीसी के धोखेबाजों के खिलाफ अभियान और तेज किए जाने की आशा है। इससे आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।