Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / दिल्ली के निजी अस्पतालों में होगी सरकारी डाक्टरों की तैनाती – केजरीवाल

दिल्ली के निजी अस्पतालों में होगी सरकारी डाक्टरों की तैनाती – केजरीवाल

नई दिल्ली 06 जून।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राजधानी के प्रत्येक निजी अस्पताल में सरकारी चिकित्सा विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे, जो कोविड-19 रोगियों के लिए उपलब्ध बिस्तरों पर निगाह रखेंगे।

श्री केजरीवाल ने आज यहां कहा कि कुछ अस्पताल कोविड-19 रोगियों को भर्ती नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो अस्पताल के बिस्तरों की कालाबाजारी करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने यह भी कहा कि इस तरह की कालाबाजारी को रोकने के लिए एक मोबाइल ऐप बनाया गया है।जिसका उद्देश्य अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में पारदर्शी तरीके से जानकारी देना है।

उन्होने कहा कि राजधानी में कोविड-19 रोगियों के लिए आज की तारीख में बिस्तरों की कोई कमी नहीं है।श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 बीमारी के परीक्षण को रोका नहीं गया है और 36 सरकारी तथा निजी प्रयोगशालाएं परीक्षण कर रही हैं।